गोरखपुर विश्वविद्यालय में 22 जून तक  प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया जा सकेंगे

0
  • जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी गोविवि की प्रवेश परीक्षाएं
  • आवेदन में त्रुटी सुधार हेतु  कल से खुलेंगे करेक्शन  विंडो

डीडीयू, गोरखपुर

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 से बढ़ाकर 22 जून तक कर दी गई है।

विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा जून महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। परीक्षा हेतु समय सारणी भी जल्द ही जारी हो जाएगी तथा जिन अभ्यर्थियों के आवेदन में त्रुटि हुई है उसके सुधार के लिए 16 जून से करेक्शन विंडो की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यार्थी 20 जून तक अपने त्रुटिपूर्ण आवेदन करेक्शन विंडो के माध्यम से सुधार सकेंगें।

विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक हर्ष सिन्हा ने यह जानकारी दी कि “अब तक 52 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश आवेदन हेतु पंजीकरण कराया है तथा 32 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से अपना आवेदन जमा कर दिया है। कुछ अभ्यर्थी अपनी अद्यतन जाति एवं ई डब्ल्यू एस प्रमाण पत्र न बनवा सकने के कारण फॉर्म जमा नहीं कर पा रहे। ऐसे अभ्यर्थियों की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने कल कुलपति प्रो पूनम टंडन से मिल कर अंतिम बार तिथि विस्तार हेतु निवेदन किया है जिस पर कुलपति ने 22 जून तक किसी विस्तार की अनुमति प्रदान की है।”

प्रो पूनम टंडन ने कहा कि “सत्र समय से शुरू करना हमारी प्राथमिकता में है। विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थियों की समस्याओं के दृष्टिगत आवेदन तिथि एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही है। अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है।”

  • इंटरमीडिएट के अंक विवरण अपडेट करने तथा त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन विंडो सोमवार से

स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाले वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक अपने इंटरमीडिएट एवं स्नातक का अंक विवरण Admission Portal पर अपलोड नहीं की है, वे अभ्यर्थी अपने Login Dashboard में जाकर “Update Academic Details” बटन पर क्लिक करके अपने अंक भर सकते हैं एवं अपनी अंक पत्र/उत्तीर्ण प्रमाणपत्र अपलोड या अद्यतन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, जिन अभ्यर्थियों की प्रोफाइल विवरणियों में पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी (Category) या अन्य कोई जानकारी गलत दर्ज हो गई है, वे अभ्यर्थी अपनी त्रुटियों को सुधारने के लिए 20 जून 2025 तक निम्नलिखित ईमेल आईडी पर मेल भेजें:admission@ddugu.ac.in

मेल में निम्नलिखित सूचनाएं अवश्य होनी चाहिए:
अभ्यर्थी का नाम, पंजीकृत ईमेल आईडी,,पंजीकृत मोबाइल नंबर,,जिन विवरणों में त्रुटि है, उनकी स्पष्ट जानकारी,संबंधित प्रमाणपत्र (जैसे श्रेणी सुधार के लिए वैध श्रेणी प्रमाण पत्र) स्कैन कर संलग्न करें।

अभ्यर्थी द्वारा भेजे गए मेल की जांच के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा जानकारी को सही कर दिया जाएगा तथा अभ्यर्थी को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। सभी सुधार एवं अपडेट की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है। इसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *