पीपीगंज के सचिन वर्मा को बनाया गया हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ गोरखपुर का जिलाध्यक्ष

गोरखपुर। हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अयोध्या हनुमान गढ़ी सिद्ध पीठ के महंत राजू दास द्वारा सचिन वर्मा को गोरखपुर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सचिन हिंदू जागरण अभियान को लेकर सक्रिय रहेंगे।
हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के महानगर अध्यक्ष एवं गोरखपुर मंडल के प्रभारी जितेंद्र वर्मा पल्लू द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम उक्त विषय पर जानकारी दी गई।
सचिन वर्मा ने कहा कि “राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजू दास जी ने जो मेरे ऊपर विश्वास दिखाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं संगठन की आशा के अनुरूप ही हिंदू जागरण अभियान को गांव-गांव तक पहुंचा कर राष्ट्रव्यापी बनाने में अपनी शत प्रतिशत भूमिका का निर्वहन करूंगा।”
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सरून चौहान, पूजा गुप्ता, अखिलेश कुमार, गोपाल वर्मा, सुधीर यादव, नवीन सिंह, दिलीप कनौजिया, अमित अग्रहरि, रमेश तिवारी, विकास गुप्ता कमलेश वर्मा, अवध बिहारी कसौधन, मुन्नालाल शर्मा, अभिषेक यादव, अनूप सोनी, राधेश्याम सिंह, रेखा सिंह, प्रियंका, आकाश कुशवाहा सहित संगठन के पदाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
