आर्ट ऑफ गिविंग के प्रतिभा सम्मान समारोह में 65 छात्रों का हुआ सम्मान

गांधी शताब्दी इंटर कॉलेज, रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर में “आर्ट ऑफ गिविंग” संस्था एवं “महाराणा प्रताप युवा मंडल” के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्विज, तत्कालिक भाषण सहित विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को सतत परिश्रम और अनुशासन की प्रेरणा दी। उपप्रधानाचार्य श्री संजय चौधरी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
संस्था की ओर से श्री धनंजय पाण्डेय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर संस्था के स्वयंसेवक प्रकाश पाण्डेय और अंकुर मौर्या तथा शिक्षकों में कमलेश कुमार , संजय मिश्रा , प्रिय गर्ग, अनूप गोंड , हरिराम तोमर, ललिता देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।
“आर्ट ऑफ गिविंग” संस्था का यह प्रयास विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रेरणा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
