दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 7 जून तक बढ़ा दी गई है।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक आवेदन की समय सीमा 30 मई को खत्म हो रही थी। बीते दो दिनों में आवेदन पंजीकरण तथा अंतिम रूप से पूरित फॉर्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
शुक्रवार की शाम तक आवेदन पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 40 हजार का आंकड़ा पार कर गई थी जबकि 23 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से अपने फॉर्म जमा कर दिए थे।
इस बीच समय से अपने जाति या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न बनवा सके अभ्यर्थियों द्वारा तिथि विस्तारित किए जाने का लगातार अनुरोध किया जा रहा था। इन प्रतिवेदनों पर विचार करते हुए कुलपति प्रो पूनम टंडन के निर्देश पर आज स्नातक प्रवेश आवेदन हेतु अंतिम तिथि 7 जून तक बढ़ा दी गई है।
