टैटू में समर्पण, कार्य में संघर्ष – लक्ष्मण राजभर बने S.B.S.P. की पहचान

0
IMG-20251011-WA0003.jpg
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का टैटू फैन

सीने पर ओम प्रकाश राजभर का टैटू, दिल में संगठन की निष्ठा – लक्ष्मण राजभर की प्रेरक कहानी

द बैनर न्यूज ब्यूरो
कटिया (गोपालगंज), बिहार।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (S.B.S.P) के समर्पित कार्यकर्ता लक्ष्मण कुमार राजभर ने अपने जोश, जनसंपर्क और निष्ठा से संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया है। पिछले पाँच वर्षों से पार्टी से जुड़े लक्ष्मण कुमार राजभर अब एक सक्रिय सदस्य के रूप में लगातार संगठन के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति अनोखी श्रद्धा

लक्ष्मण राजभर की पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति निष्ठा का एक अनूठा उदाहरण तब देखने को मिला जब उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का चित्र अपने सीने पर टैटू के रूप में बनवाया।
उन्होंने बताया कि जब ओम प्रकाश राजभर बीमार पड़े थे, तब उन्होंने मन ही मन मन्नत मानी थी — “यदि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर लौटेंगे, तो मैं उनके प्रति अपने सम्मान और आस्था को टैटू के रूप में हमेशा के लिए अपने हृदय पर अंकित करूँगा।” मन्नत पूरी होने के बाद उन्होंने यह संकल्प निभाया।

समाजसेवा को बनाया जीवन का उद्देश्य

थाना कटिया, पोस्ट कटिया, जिला गोपालगंज के निवासी लक्ष्मण कुमार राजभर, पिता सूरत प्रसाद राजभर और माता ललित देवी के पुत्र हैं। वे समाजसेवा को अपना कर्तव्य और जीवन का मूल उद्देश्य मानते हैं। उनका कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की नीतियों और विचारों से प्रेरित होकर वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय, समानता और अधिकारों का संदेश पहुँचा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक समान अवसर पहुँचाना और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक फैलाना है।”

जनसंपर्क और संगठन निर्माण में अग्रणी

स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार, लक्ष्मण कुमार राजभर की सक्रियता और जनसंपर्क क्षमता ने पार्टी के स्थानीय ढाँचे को नई मजबूती दी है। वे नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याएँ सुनते हैं और उनके समाधान के लिए प्रशासन तक आवाज़ पहुँचाते हैं। उनकी सहजता, मिलनसार स्वभाव और संघर्षशीलता ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया है।

वंचितों की आवाज़ बनना ही असली राजनीति

लक्ष्मण कुमार राजभर का मानना है कि राजनीति का उद्देश्य सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि वंचितों, पिछड़ों और दलितों की आवाज़ को मजबूती देना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ही वह मंच है जो समाज के उपेक्षित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए ईमानदारी से संघर्ष कर रही है।

स्थानीय संगठन को मिला नया जोश

कटिया क्षेत्र में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि लक्ष्मण कुमार राजभर के नेतृत्व और परिश्रम से संगठन में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। वे युवाओं को पार्टी से जोड़ने और समाज के हर तबके में राजनीतिक जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

समर्पण, संघर्ष और सेवा — यही है लक्ष्मण कुमार राजभर की पहचान
उनकी यह निष्ठा न केवल पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि युवाओं के लिए यह संदेश भी देती है कि सच्चा कार्यकर्ता वही है जो अपने सिद्धांतों के प्रति अटूट समर्पित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *