Site icon

महाराजगंज में कक्षा दसवीं की छात्रा रिया बनी एक दिन की प्रधानाचार्या

IMG-20250926-WA0118.jpg
प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठी छात्रा रिया

महराजगंज। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्व. राजमनी गब्बू महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज, बरवा फहीम, खुटहा बाजार में अनूठी पहल की गई।  विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा रिया को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रधानाचार्य का दायित्व पाकर रिया ने विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्था संभाली। उन्होंने प्रार्थना सभा का संचालन किया, कक्षाओं का निरीक्षण किया और अध्यापकों व छात्राओं से संवाद भी किया। इस दौरान रिया ने अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम नारायण वर्मा ने कहा कि यह पहल छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने रिया की कार्यशैली की सराहना की।

इस अवसर पर प्रवक्ता शिवबदन यादव, गार्गी रानी, शशि भूषण राव, विनय कुमार, यशोदा चौरसिया, बीरबल प्रसाद, प्रेमचंद, सूरज चौधरी, लालू यादव, नीरज रावत और राम भवन वर्मा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे तथा छात्रा रिया को शुभकामनाएँ दीं।

Exit mobile version