Site icon

गोरखपुर में शहीद रंग नारायण पाण्डेय की 47वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ

IMG-20250925-WA0128.jpg
स्व. रंग नारायण पांडे की तस्वीर पर पुष्पांजलि करते पदाधिकारी

गोरखपुर। शहीद रंग नारायण पाण्डेय की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिविल लाइंस स्थित नेपाल क्लब में गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में छात्रनेताओं, छात्राओं, अनेक विधायकों, पूर्व महापौर, अनेक पदाधिकारियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्व. रंग नारायण पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक शीतल पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि स्व. पाण्डेय का जीवन छात्रों की राजनीति और लोकतंत्र को नई दिशा देने वाला रहा। वे कट्टर निष्ठा, संगठन क्षमता और त्याग के प्रतीक थे। छात्रहित और समाजहित के लिए उनका संघर्ष प्रेरणास्रोत है।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि स्व. रंग नारायण पाण्डेय ने संघर्ष के प्रतीक बनकर छात्र राजनीति को गौरव प्रदान किया। डॉ. संजनन त्रिपाठी ने कहा कि 25 वर्ष की अल्पायु में ही पाण्डेय छात्र राजनीति के आदर्श बन गए और उनका जीवन राजनीति के लिए अनुकरणीय है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष ओम नारायण पाण्डेय ने कहा कि वे योग्य और लोकप्रिय नेता थे, जिनमें नेतृत्व एवं जनसंपर्क की अद्वितीय क्षमता थी। उन्होंने जातिवाद और माफियावाद के खिलाफ छात्र राजनीति को नई दिशा दी।

पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्व. पाण्डेय का जीवन ऐतिहासिक और विशेष है। वे सामाजिक विषमताओं, दलितों, पिछड़ों और वंचित समाज के बीच अपनी एक अलग पहचान रखते थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय सिंह (जॉ.आर.एफ.) ने किया। इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र राय, डॉ. उमाशंकर यादव, डॉ. शिवकुमार त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह सेंगर, अमर सिंह राजभर, आदित्य प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, राजेन्द्र विश्वासी, संजीव मणि त्रिपाठी, श्याम शंकर गोंड, डॉ. पवन कुमार राय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा में नेता, छात्र नेता, छात्र आदि सभी की उपस्थिति पर छात्र नेता राणा प्रताप सिंह ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर परतमाम दलों के नेता छात्रवासी छात्र-छात्र नेता पूर्व छात्र नेता आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version