Site icon

छात्र दीपक का हत्यारा एवं  दुर्दांत पशु तस्कर जुबैर पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर

image_editor_output_image-789520441-1758951478307.jpg
एनकाउंटर में ढेर दीपक का हत्यारा जुबैर




गोरखपुर। गोरखपुर के पिपराइच इलाके में पुलिस ने पशु तस्कर और छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड के आरोपी जुबैर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

रामपुर शहर कोतवाली के मोहल्ला घेर मर्दान खां निवासी जुबैर का नाम छात्र दीपक की हत्या की जांच में सामने आया था। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि जुबैर गोंडा जिले के वांटेड अपराधी वहाब के साथ मिलकर अंतरराज्यीय पशु तस्करी गिरोह चला रहा था। उनका नेटवर्क गोरखपुर, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर से लेकर बिहार तक फैला था।

जुबैर का आपराधिक इतिहास भी लंबा रहा है। बीते साल सितंबर में बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में पशु तस्करी का विरोध करने पर उसने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। उसने दो सिपाहियों के सिर पर डंडे से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने शहजादनगर में मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

जेल से छूटने के बाद जुबैर ने फिर से पशु तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। इस बीच छात्र दीपक हत्याकांड में उसकी संलिप्तता सामने आई। पुलिस टीम ने शनिवार देर रात पिपराइच इलाके में मुठभेड़ के दौरान उसे ढेर कर दिया।

Exit mobile version