यूपी प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रनेताओं की मुलाकात

पिछले दो दिनों से लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में थे ।
इसी दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता आलोक सिंह के नेतृत्व में छात्रसंघ प्रतिनिधि एवं प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस अंकित पाण्डेय और एनएसयूआई के प्रदेश उपायक्ष विख्यात भट्ट ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर उनसे ऊंचाहार एनटीपीसी में मुलाकात की ।
मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष से गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं उनसे जुड़े महाविद्यालयों में फैले अनियमितताओं के बारे में बताया ।
साथ ही राजनीति की नर्सरी छात्रसंघ चुनाव पर वर्तमान सरकार की निष्ठुरता को भी बताया जिस पर नेता प्रतिपक्ष
राहुल गांधी जी ने आश्वाशन देते हुए छात्र नेताओं से कहा कि 2027 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते हैं वह सबसे पहले छात्रसंघ चुनाव और विश्विद्यालयों के समस्या पर काम करेंगे ।
