25 अगस्त को आयोजित होगा गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह

गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को दोपहर 01:30 बजे से योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, तारामंडल में आयोजित किया जाएगा। समारोह को सफल एवं भव्य बनाने हेतु तैयारियां अंतिम चरण में है और विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार अबकी बार का दीक्षांत समारोह भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा।
इसी क्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने की दृष्टिगत कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के कुल सचिव द्वारा विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी शिक्षक एवं कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिया गया जिससे सभी दोपहर 01:00 तक प्रेक्षा गृह में पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर लें।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे एक गरिमामयी और ऐतिहासिक अवसर बताते हुए सभी से अनुशासन व समयपालन की अपेक्षा जताई है।
