Site icon

छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले छात्र नेता आदित्य शुक्ला

रक्षा मंत्री से बातचीत करते छात्र नेता आदित्य शुक्ला


गोरखपुर विश्वविद्यालय में विगत वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहा इसको लेकर तमाम सारे छात्र नेता लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द चुनाव बहाल किया जाए। मंगलवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के सक्रिय छात्र नेता आदित्य शुक्ला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए छात्र संघ बहाली की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि “छात्रसंघ केवल चुनाव की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह छात्रों के हितों की रक्षा करने और उनकी आवाज़ को लोकतांत्रिक मंच प्रदान करने का सबसे सशक्त माध्यम है। विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की अनुपस्थिति से न केवल छात्रहित प्रभावित हो रहा है, बल्कि लोकतांत्रिक परंपराएँ भी कमज़ोर पड़ रही हैं इसलिए छात्रसंघ का गठन और चुनाव दोनों ही समय की आवश्यकता हैं।”
आदित्य शुक्ला ने आगे कहा कि छात्रसंघ की बहाली से विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के लिए संगठित मंच मिलेगा और उनकी समस्याओं के समाधान में भी तेजी आएगी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि इस पर सकारात्मक पहल की जाएगी। गौरतलब है कि स्वयं राजनाथ सिंह ने भी गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और छात्रसंघ चुनाव को वह लोकतांत्रिक परंपराओं की नींव मानते हैं।
आदित्य शुक्ला ने उम्मीद जताई कि रक्षामंत्री के मार्गदर्शन और हस्तक्षेप से जल्द ही गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बहाली का मार्ग प्रशस्त होगा और छात्रों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।

Exit mobile version