Site icon

स्पॉट काउंसिलिंग आज से, पहले दिन 10 कोर्सेज की 188 सीटों पर प्रवेश होगा

images-31.jpeg

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में दूसरे चरण की स्पॉट काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश शनिवार से स्पॉट काउंसिलिंग द्वारा होगा। विभिन्न विभागों के लिए स्पॉट काउंसिलिंग का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है। पहले दिन परिसर में 10 कोर्सेज में रिक्त 188 सीटों पर प्रवेश होगा।

यह जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 अगस्त को बीसीए(मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस) की 6, बीएससी कृषि की 23, बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) की 55, एमए अंग्रेजी की 43, एमए गृहविज्ञान की 21,एमसीए की 19,एम कॉम की 4, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की 2, एमएससी केमिस्ट्री की 5 और एमएससी प्राणीविज्ञान की 3 रिक्त सीटों के लिए मेरिट रैंकिंग के आधार प्रवेश होगा।

उन्होंने बताया कि स्पॉट काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम एवं संवर्गवार रिक्ति प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित वे प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक संबंधित संकाय या विभाग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

सीधे प्रवेश वाले विभागों में प्रमाणपत्र सत्यापन कल से

सीट से कम आवेदन वाले विषयों में 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया कल से संबंधित विभागों में शुरू होगी।
सीधे प्रवेश के इस चरण में 28 कोर्सेज के लिए कुल 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रमाणपत्र सत्यापन के पश्चात अगले दिन अभ्यर्थी अपना शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।

Exit mobile version