सभासद प्रतिनिधि सरफराज अंसारी का जन्मदिन चेयरमैन राकेश जायसवाल ने केक काटकर मनाया

कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 25 के सभासद प्रतिनिधि सरफराज अंसारी का जन्मदिन मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन राकेश जायसवाल ने स्वयं उपस्थित होकर केक काटा और सरफराज अंसारी को शुभकामनाएं दीं साथ में नगर पालिका के सम्मानित सभासद जबीर अंसारी , राजेश मद्धेशिया , अमेरिकन सिंह, मुन्ना शर्मा, केशव सिंह, उग्रसेन जी, बैजू जी चंद्र प्रकाश भारती , नौशाद अंसारी ये सभी सभासद गण और हरिंद्र यादव , समर मद्धेशिया तमाम लोग सम्मिलित रहे
इस मौके पर चेयरमैन राकेश जायसवाल ने कहा कि सरफराज अंसारी अपने वार्ड में सक्रिय रूप से जनसेवा में लगे रहते हैं और उनकी मेहनत एवं लगन से क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होंने सरफराज को दीर्घायु एवं सफल जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में नगर पालिका के कई पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक, कर्मचारी और समाजसेवी भी मौजूद रहे। सभी ने सरफराज अंसारी को जन्मदिन की बधाई दी और आपसी सौहार्द व सहयोग की भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
