Site icon

कसया में डोल मेला की सुरक्षा में पुलिस मित्रों की सहभागिता

IMG_20250809_153632.jpg
पुलिस मित्रो को थाना प्रभारी के तरफ से पहचान पत्र वितरण

कसया। कसया नगर में आयोजित पारंपरिक डोल मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए स्थानीय लोग पुलिस मित्र बनकर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मेला क्षेत्र में भीड़-भाड़ के बीच पुलिस मित्र कसयावासी युवाओं ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस की सहयोग करने का दिया आश्वाशन ।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों को सही दिशा में मार्गदर्शन देना, गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाना और आपात स्थितियों में पुलिस को तुरंत सूचना देना जैसे कार्य पुलिस मित्रों द्वारा किए  जाएंगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मित्रों की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी वहीं, मेला आयोजकों और कसया निवासियों ने पुलिस मित्रों की सेवा भावना का यह  सराहनीय कदम बताया।

पहचान पत्र वितरण के दौरान कसया थाना के प्रभारी अमित शर्मा , गांधी चौक के चौकी इंचार्ज गौरव श्रीवास्तव , हाइवे चौकी इंचार्ज विवेक पांडेय तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version