
क्षेत्र में लंबे समय से व्याप्त जर्जर विद्युत तारों, बार-बार बिजली कटौती और लगातार लो वोल्टेज की गंभीर समस्या को लेकर हाइड्रिल परिसर में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।
इस महत्वपूर्ण वार्ता का नेतृत्व कर रहे थे क्षेत्र के लोकप्रिय जनसेवक एवं भावी विधायक संतोष सिंह ‘बड़े भईया’, साथ में वार्ड संख्या 59 से भावी जिला पंचायत सदस्य फैयाज खान और नितेश वर्मा।
जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों और मौजूद अवर अभियंता (जेई) से स्पष्ट शब्दों में जनता की पीड़ा को साझा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को अत्यधिक विद्युत संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे पढ़ाई, कारोबार, खेती-बाड़ी और घरेलू कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
संतोष सिंह ने कहा, “यह केवल तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि जनता की सहनशीलता की परीक्षा बन चुकी है। यदि समय रहते इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।”
फैयाज खान और नितेश वर्मा ने भी विभाग को चेताया कि समस्या को जल्द सुलझाने की आवश्यकता है अन्यथा विकास और जनविश्वास दोनों प्रभावित होंगे।
विभागीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि समस्या के स्थायी समाधान हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे और आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू होगा।

