Site icon

समाजवादियों ने किया वृक्षारोपण

images-2025-07-01T164849.556.jpeg
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने वृक्ष लगाया

गोरखपुर ! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी के शुभ जन्मदिवस के अवसर। समाजवादियों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान प्रमोद यादव ने कहां कि समाजवादी सदैव जनता के हित में काम करतें आये हैं समाजवादियों का इतिहास जनसेवा का रहा है समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव जी द्वारा बनाये गये विश्व रिकॉर्ड वृक्षारोपण के उसी कारवां को आगे बढ़ाते हुते हमने ये वृक्षारोपण किया है और संकल्प लिया कि 2027 में समाजवादियों की सरकार बनाकर जनता की भरपूर मदद की जायेगी और जनहित के सारे कार्य होंगे।इस दौरान मुख्य रूप से प्रमोद यादव ,राजीव यादव,राजन यादव,हरेंद्र हैरी ,गबीश दूबे आदि मौजूद रहे आदि समाजवादी लोग उपस्थित रहें

Exit mobile version