“एक नई आशा” द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण

0
IMG-20250605-WA0020.jpg
वृक्षारोपण

गोरखपुर,
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल करते हुए “एक नई आशा” संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े उत्साह और संकल्प के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित शहीद स्तंभ के पास सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजय शुक्ला जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम एक नई आशा संस्था के अध्यक्ष अनूप बंका ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा लगभग 10 बड़े वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

इन पौधों को केवल लगाया ही नहीं गया, बल्कि उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया.

👉 “पेड़ लगाना केवल एक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जीवन का बीज बोना है।”

मुख्य अतिथि प्रो. अजय शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा —
“आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन ही मानवता का सही मार्ग है। वृक्षों के माध्यम से हम न केवल वायु को शुद्ध करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और सुंदर धरती भी सौंपते हैं। ‘एक नई आशा’ द्वारा किया गया यह वृक्षारोपण एक प्रेरणादायी पहल है।”

इस अवसर पर “एक नई आशा” संस्था से
डॉ. एस.के. लाट, प्रेम गिरी,मनोज बंका, शिवम बथवाल, राघवेंद्र गोयंका, कनिष्क हरि अग्रवाल सहित तमाम सदस्यगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन कनक हरि अग्रवाल द्वारा किया गया.

कार्यक्रम का समापन “प्रकृति को बचाने का संकल्प” लेते हुए किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *