Site icon

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने 18 जून को पत्रकार सम्मेलन के निमित्त योजना बैठक की

कसया, कुशीनगर।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें आगामी 18 जून को पत्रकार सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तथा पदाधिकारी को उनके अनुसार जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
इस सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने संगठन के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन पूरे देश में पत्रकार हित को लेकर संघर्षरत है। भगवान बुद्ध की धरती पर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारी पूरे मनोयोग से जुट जाएं।

प्रदेश सचिव विनय कुमार उपाध्याय, क्षेत्रीय महा सचिव विजय कुमार राव, मंडल महामंत्री असफाक अंसारी, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, कसया तहसील अध्यक्ष कामाख्या नारायण मिश्रा, पडरौना तहसील अध्यक्ष अर्जुन वेदांत ने सम्मेलन के योजना, रचना, रूपरेखा पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता हृदया नंदन शर्मा तथा विनोद तिवारी ने संचालन किया। 

इस दौरान मस्तराज शर्मा, सरफराज आलम, अंकित वर्मा, अबुल आकिब अंसारी, शाहीद आलम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version