
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून तक विस्तारित की गई थी किंतु बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा अनुरोध किया जा रहा था कि उन्हें ईडब्ल्यूएस एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु पर्याप्त मात्रा में समय दिया जाए । इसी क्रम में विद्यार्थियों के अनुरोध पर विचार करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रवेश परीक्षा की तिथि को 15 जून तक विस्तारित करने का निर्देश दिया है।
इस निर्णय के बाद अभ्यर्थियों को अपने ईडब्ल्यूएस, जाति प्रमाण पत्र, एवं अन्य डॉक्यूमेंट्स को तैयार व व्यवस्थित करने हेतु पर्याप्त मात्रा में समय मिल जाएगा इससे वे सहजता पूर्वक प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
सात्विक श्रीवास्तव (MA.JMC)
-8174909517
