- 25 जून तक ऑनलाइन माध्यम से त्रुटि सुधार एवं आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी
- परीक्षा कार्यक्रम विस्तृत रूप से 25 जून को जारी किया जाएगा
गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत जुलाई के प्रथम सप्ताह से हो जाएगी जिसका विस्तृत रूप में समय सारणी 25 जून को जारी कर दिया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से त्रुटि सुधार एवं आवेदन की तिथि को भी विश्वविद्यालय द्वारा 25 जून तक विस्तारित कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के आवेदनों में सुधार हेतु बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा अनुरोध किया जा रहा था। इसी दृष्टिगत कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यार्थियों को सुधार करने के लिए तीन दिनों का अतिरिक्त समय दे दिया है।
अभी तक 57000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिसमें से लगभग 34 000 अभ्यर्थियों द्वारा पूर्ण रूप से पंजीकरण फॉर्म जमा किया जा चुका है। लगभग 1000 से अधिक छात्रों ने देर से निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र आदि कागजात संबंधित समस्याओं के कारण त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किया है।

