महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी द्वारा ‘हॉल ऑफ फेम’ में स्थान देकर किया गया सम्मानित

0

नई दिल्ली, जून 2025 — भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा ‘हॉल ऑफ फेम’ में स्थान देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वैश्विक क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान, नेतृत्व क्षमता और असाधारण उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करता है।

धोनी, जिन्हें विश्व भर में ‘कैप्टन कूल’ के नाम से जाना जाता है, ने भारत को 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 का एकदिवसीय विश्व कप एवं 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर इतिहास रचा। वे आईसीसी के तीनों प्रमुख टूर्नामेंट जीतने वाले विश्व के एकमात्र कप्तान हैं।

इस सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धोनी ने कहा:

> “आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना मेरे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह सम्मान मैं अपने देशवासियों, टीम के साथियों, कोचों और प्रशंसकों को समर्पित करता हूँ, जिनके सहयोग और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया।”

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में अब तक 11 भारतीय क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया है जिनके नाम इस प्रकार से हैं:

बिशन सिंह बेदी (2009), सुनील गावस्कर (2009), कपिल देव (2010), अनिल कुंबले (2015), राहुल द्रविड़ (2018), सचिन तेंदुलकर (2019), वीनू मांकड़ (2021), वीरेंद्र सहवाग (2023), डायना एडुल्जी (2023), नीतू डेविड (2024), महेंद्र सिंह धोनी (2025)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), खेल मंत्रालय तथा देश-विदेश के अनेक पूर्व खिलाड़ियों एवं विश्लेषकों ने धोनी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। सोशल मीडिया पर #HallOfFameDhoni हैशटैग के साथ उन्हें लाखों शुभकामनाएँ मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *