
(विजय कुमार यादव)
कुशीनगर // कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शामपुर और ग्राम पंचायत चकदेईया के मध्य काफी समय से चले आ रहे सीमा विवाद को लेकर लंबे समय से सामंजस्य नहीं बन पा रहा था उसी तथ्य का संज्ञान लेते हुए कसया तहसील प्रशासन के द्वारा राजस्व टीम का गठन किया गया और मौके पर पहुंच कर सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर मामले को सुलझाया गया जबकि जबकि वहां बचत भूमि के ऊपर RRC सेंटर का निर्माण ग्राम प्रधान डॉक्टर संजय यादव के प्रस्ताव पर होना है इस अहम बिंदु को राजस्व टीम ने संज्ञान लेते हुए जमीन की पैमाईश कर चिन्हित किया और पत्थल लगाया इस
मौके पर ग्राम प्रधान डॉक्टर संजय यादव,ग्राम प्रधान संजीव सिंह कानूनगो शिवमूरारी लाला श्रीवास्तव लेखपाल अकरम अली लेखपाल रतन मंजरी सच्चिदानन्द सिंह आशुतोष कुमार लड्डू अजय मिश्रा भुआल सिंह शिवचरन चौधरी भीम सिंह रामप्रीत सिंह रामप्यारे सिंह गुड्डू सिंह मुंशी तथा पुलिस प्रशासन के चौकी कुशीनगर से आकाश गौर राहुल प्रजापति व अन्य लोग मौजूद रहे।
